बिलाईगढ़ ब्लॉक में निर्माणाधीन सभी कार्यों का कलेक्टर ने किया अवलोकन…
सारंगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे बिलाईगढ़ ब्लॉक के दौरे पर रहे । उन्होंने लोक निर्माण विभााग द्वारा निर्माणाधीन एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय का अवलोकन किया । उन्होंने एसडीओ पीडब्ल्यूडी और इंजीनियर से मौके पर जाकर कार्य कब तक पूर्ण करेंगे, कौन-कौन सा शाखा का कमरा कहां बनाए जा रहे आदि का चर्चा कर कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । इसी प्रकार कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पूरा नये वायर से विद्युतीकरणबिजली कनेक्शन कार्य, मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर और वार्ड (आईपीडी), निर्माण, भवन का पीवीसी आदि के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. एफ आर निराला, डीपीएम एन एल इजारदार, सीजीएमएससी के इंजीनियर और डॉक्टर आदि उपस्थित थे । इसी प्रकार कलेक्टर ने मुख्य नपा अधिकारी सुशील चौधरी के साथ बिलाईगढ़ में नपंचायत द्वारा चल रहे भवन एवं अन्य निर्माण का अवलोकन किया । इस दौरान कलेक्टर ने जान्हवी व माया स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मणि कंचन केन्द्र परिसर में सब्जी भाजी उत्पादन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने हॉस्पीटल में भर्ती बालिका लक्ष्मी सांडे का हालचाल जाना । वह चक्कर आने के कारण से भर्ती थी । वहीं कलेक्टर ने नर्सों से उनके शिफ्टवार कैसे कार्य करते हैं उसकी जान कारी लेकर नियमित अच्छा सेवा देने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने सुबह सामान्य प्रसव से बच्चे को जन्म देने वाली माता श्रीमती भान कुंवारी साहू और उनके नन्हें शिशु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर अच्छे से समय पर भोजन, दवा के साथ साथ अपने और बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने और सजग रहने कहा।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
