सारंगढ़: दुकानदार से धान खरीदकर खरीदकर उपार्जन केंद्र मे बेच रहे किसान..नोडल अधिकारी की शिकायत पर तीन किसानों का 95 क्विंटल धान जप्त..
सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन में धान उपार्जन केंद्र कोसीर में बिचौलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। केंद्र में 44 किसानों का लगभग 2000 क्विंटल धान खरीदी के लिए निर्धारित था। धान की जांच के दौरान नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार साहू को संदेह हुआ कि कुछ किसानों के माध्यम से बिचौलियों द्वारा पुराने धान को खपाने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर तत्काल तहसीलदार शनि पैकरा को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर तहसीलदार द्वारा की गई जांच में पुराना एवं अमानक धान पाया गया। भरत पिता पंचराम निवासी कोसीर, झाड़ू दास पिता ननकी दास निवासी कोसीर, हरि राम पिता पुनी राम निवासी कोसीर। जांच के दौरान किसानों ने स्वीकार किया कि वे धान दुकानदार से खरीदकर लाए थे। कार्रवाई करते हुए तहसीलदार द्वारा तीन किसानों का 95 क्विंटल धान जप्त किया गया। वहीं छह किसानों का कुल 209 क्विंटल 20 किलोग्राम धान, जो कंकड़-मिट्टी से भरा हुआ पाया गया, वापस कर दिया गया। धान वापसी जिन किसानों की की गई, उनमें बाबूलाल पटेल निवासी कोसीर, लोचन यादव निवासी पाठ, छतराम जांगड़े निवासी कुम्हारी, भरतलाल निवासी कुम्हारी,शिवप्रसाद निवासी भाटागांव, शोभा बाई निवासी मुड़वाभाटा शामिल हैं।
तहसीलदार ने संबंधित किसानों को धान की साफ-सफाई कर पुनः उपार्जन केंद्र में लाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर पंचनामा तैयार कर लिया गया है और प्रकरण में आगे की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार शनि पैकरा, नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार साहू, प्राधिकृत अधिकारी एस. कुमार चंद्रा, प्रबंधक खगेश जांगड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
