छत्तीसगढ़:’इलाज’ के बहाने युवती का बार-बार रेप, तांत्रिक ने कई बार कराया गर्भपात फिर जबरन शादी का ड्रामा, अब घर से घसीटकर उठा ले गया…

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवती का तांत्रिक विद्याओं से इलाज करने के नाम पर बार-बार रेप करने का मामला सामने आया है। अधेड़ तांत्रिक ने युवती का गर्भपात भी कराया। उससे शादी के नाम पर आर्य समाज मंदिर से ड्रामा भी किया।
डेढ़ साल तक युवती को पढ़ाई के नाम पर अपने पास रखा। युवती भागकर गांव आई तो उसे जबरन घसीटकर उठा ले गया।
छत्तीसगढ़ के भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में तंत्र-विद्या और इलाज के नाम पर एक 21 वर्षीय युवती को प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायपुर निवासी 40 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति हेमंत अग्रवाल और उसकी मां लीला अग्रवाल पर युवती को प्रेम जाल में फंसाने, जबरन शारीरिक संबंध बनाने, 2-3 बार गर्भपात कराने और अंततः अपहरण करने का गंभीर आरोप लगा है।
मानसिक तनाव का फायदा उठाया
2023 में स्कूली शिक्षा के दौरान जब युवती मानसिक तनाव से गुजर रही थी, तब आरोपी की मां लीला अग्रवाल ने भिलाई के सेक्टर 6 स्थित युवती के माता-पिता की दुकान पर पहुंचकर दावा किया कि उनका बेटा हेमंत झाड़-तंत्र विद्या से यह रोग ठीक कर सकता है। इसी बहाने दोनों का युवती के घर आना-जाना शुरू हुआ। आरोप है कि अक्टूबर 2023 से हेमंत ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया।
आर्य समाज में धोखे से कराई शादी
कुछ महीनों बाद आरोपी की मां लीला अग्रवाल युवती को पढ़ाने और इलाज कराने के बहाने रायपुर ले गईं। वहाँ उसे आर्य समाज में धोखे से शादी करा दी गई। युवती ने शिकायत में बताया है कि उसे कमरे में बंद कर लगातार प्रताड़ित किया गया। तंत्र विद्या का डर दिखाकर उससे 2 से 3 बार जबरन गर्भपात भी कराया गया। युवती ने 11 अक्टूबर को दुर्ग एसएसपी को शिकायत भी दी थी।
पत्नी ने की पीड़िता की मदद
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी हेमंत अग्रवाल पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। खास बात यह है कि हेमंत की पत्नी रागनी अग्रवाल ने ही पीड़िता को वहां से भागने और पुलिस तक पहुंचने में मदद की। शिकायत पर आरोपी को सखी सेंटर बुलाया गया था, जहां उसने सेंटर वालों से भी गाली-गलौच की थी। आरोपी हेमंत पर रायपुर के अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बीच सड़क से घसीटकर ले गया आरोपी
किसी तरह पीड़िता वहां से भागकर अपने माता-पिता के पास भिलाई पहुंची थी। लेकिन 15 अक्टूबर 2025 को आरोपी हेमंत अग्रवाल अपने तीन साथियों के साथ कार से आया और युवती को जबरदस्ती घसीटते हुए कार में बैठाकर रायपुर ले गया। इस दौरान युवती चीखती रही। कुरूद निवासी युवती के माता-पिता ने जामुल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा। मामले में पुलिस ने पुलिस ने आरोपी हेमंत अग्रवाल के खिलाफ मारपीट, शारीरिक प्रताड़ना और अपहरण के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

