ग्राम बिर्रा में सीताराम-राधेश्याम की गूंज से शुभारंभ हुवा श्रीराम नाम जप सप्ताह….

बिर्रा। यज्ञ समीति व समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित वर्षो से चली आ रही परम्परा श्री राम नाम सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष नवमी को भगवान श्रीराम-जानकी-लक्ष्मण व हनुमान जी की प्रतिमा को मठ-मंदिर से बाजे गाजे के साथ यज्ञस्थल राजमहल के पास लाया गया। जहां यज्ञाचार्य पं जितेन्द्र तिवारी जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराया गया। मुख्य यजमान श्रीमती रंजना सिंह-,विजय बहादुर सिंह शामिल हुए। सप्त विप्र बंधु पं चित्रभानू पांडेय,भागवत पांडेय,अंजनी तिवारी,संजय तिवारी, नरोत्तम पांडेय,संदीप पांडेय व पुजेरी सुदर्शनदास वैष्णव सहयोगी है। शुभारंभ अवसर पर सलाहकार लालबाबा जी, अमरनाथ कश्यप,श्रवणकुमार कश्यप,रोहनलाल कश्यप,जीवनचंद यादव, घनश्याम कश्यप,संरक्षक विजय बहादुर सिंह,राहूल बाबा,मणीलाल कश्यप,एकादशिया साहू,सौखीलाल पटेल,कुलकीत साहू,प्रकाश देवांगन, तिजाऊराम पटेल, नरेंद्र यादव,फिरतसिंह गोंड,चेतन बाबा,सोमू बाबा,छोटू बाबा,सुब्भू बाबा, एकांश पटेल,कांशी श्रीवास,मन्नू पटेल, पीतांबर कश्यप,शत्रुहन निषाद, निलाम्बर सिंह,जगराम पटेल,महेश पटेल,रामकुमार धीवर,सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

