रायगढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष ने रिक्त सीटों में भर्ती के लिए सौंपा ज्ञापन

IMG-20211113-WA0026.jpg

रायगढ़/सत्र 2021-22 रायगढ़ और पूरे प्रदेश में प्रवेश प्रकिया बहुत लंबी चल रही है। इसके कारण कोरोना और अटल विश्वविद्यालय से अलग होकर रायगढ़ में शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय का बनना है। यूनिवर्सिटी अलग बनने से तथा कोरोना काल के कारण परीक्षाएं और परिणाम में विलंब हुआ। अब ऐसे में कुछ छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भी अंकसूची और टीसी के अभाव में प्रवेश ले नही पाए तथा कॉलेज में सीट रिक्त रह गए हैं। इस समस्या के समाधान हेतु आज रायगढ़ विधानसभा NSUI के पूर्व अध्यक्ष नितिन पाणिग्राही ने शासकीय नवीन महाविद्यालय बरमकेला में रिक्त सभी सीटों में प्रवेश बाबत आयुक्त शिक्षा विभाग रॉयपुर और कुलसचिव नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। साथ मे प्रितम पण्डा, नैमिष पटेल, दुर्गेश पटेल, बब्बन भारती, राहुल पाढ़ी, पियूष पण्डा, सतीश सिदार उपस्थित रहे।

Recent Posts