मावोवादियों के कायराना हमले में रायगढ़ का सपूत कर्नल विप्लव हुवे परिवार सहित शहीद….

रायगढ़ । रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष के बड़े बेटे सेना में कर्नल विप्लव 40, बहू अनुजा 38 वर्ष , पोता अबीर 5 वर्ष पर माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया इस हमले में कर्नल विप्लव सहित उनका पूरा परिवार शहीद हो गया। यह घटना आज लगभग 11:30 बजे मणिपुर में हुई है।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कर्नल विप्लव मणिपुर के कूगा मैं पोस्टेड थे। रोजाना की भांति चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के लिए यह आज भी अपने तीन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हुए थे लेकिन आज उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था। जब कर्नल चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे उस बीच माओवादी ने घात लगाकर हमला कर दिया । कर्नल की गाड़ियों के काफिले में पहली गाड़ी ब्लास्ट से उड़ गई जबकि बीच की गाड़ी में स्वयं कर्नल और उनका परिवार था ऐसे में ब्लास्ट के बाद दोनों बची हुई गाड़ियों पर माओवादियों ने मोर्टार और गोलियों की बौछार शुरू कर दी । इस हमले में घटनास्थल पर ही कर्नल विप्लव एवं उनकी पत्नी शहीद हो गए जबकि पोता गंभीर रूप से घायल था लेकिन इलाज के दौरान यह भी शहीद हो गया।
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी का छोटा बेटा भी अपने बड़े भाई की तरह सेना में ऑफिसर है और मणिपुर में ही पदस्थ है वह 1 दिन पहले ही रायगढ़ पहुंचा हुआ था घटना की सूचना मिलने पर वह तुरंत मणिपुर के लिए रवाना हो गया है । कर्नल विप्लव और उनके शहीद हुए परिवार के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान द्वारा कल रायगढ़ लाया जाएगा।
इस घटना की खबर लगते ही रायगढ़ के हंडी चौक स्थित वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के मकान में रायगढ़ के समूचे पत्रकारों के अलावा शहर के संभ्रांत जनों का तांता लग गया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

