छत्तीसगढ़:मामूली विवाद पर कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, लाठी मारने पर नहीं रुकी सांस, तो साड़ी से गला घोट कर ली जान…
इसके बाद भी महिला की सांसें नहीं रुकी तो उसने साड़ी से ही गला घोंट कर जान ले ली. यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मरदापोटी गांव की है. जानकारी के मुताबिक, घटना 1 सितंबर की शाम की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मरदापोटी निवासी द्रोपति सलाम अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी हुई है. महिला के माथे में चोट के निशान थे और जमीन पर खून फैला हुआ था.
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.जांच के दौरान ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की गई, जिसमें संदेह छोटे बेटे अनु सलाम पर गया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि बड़े पिताजी के घर ‘नया खाने’ नहीं जाने की बात पर मां-बेटे के बीच झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर उसने लाठी-डंडे से हमला किया और फिर साड़ी से गला दबाकर मां की हत्या कर दी.कांकेर के एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि मामले में आरोपी बेटे अनु सलाम (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
