बरमकेला: वेतन निकालने के नाम पर संविदा लिपिक मांगता है ₹1000 की रिश्वत…विकासखंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला का मामला..

बरमकेला: विकासखंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला के अधीनस्थ सहायक शिक्षक चित्रसेन साव, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला लेंधर जोरी, विकासखंड बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा आरोप लगाया गया है तथा शिकायत पत्र दिया गया है जिसमें स्पष्ट रूप से संविदा लिपिक, प्रमोद साहू द्वारा पैसा लिया जाना तथा फोन पे पर ₹1000 का रिश्वत लिया जाने का आरोप लगाया गया है तथा स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिस पर कर्मचारी अधिकारी के संयोजक सुभाष चौहान, तथा सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष पवन पटेल तथा कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल द्वारा कड़ा विरोध करके कार्यवाही की मांग किया गया है,नंदकिशोर पटेल का साफ कहना है कि दोषी पर कार्रवाई हो अन्यथा उच्च अधिकारी को शिकायत लिखेंगे।
गंभीर सवाल –
विकासखंड शिक्षा अधिकारी केअधीनस्थ कई नियमित एवं वरिष्ठ लिपिक है, सहायक ग्रेड 2 है, इसके बाद भी वित्तीय लिपिक,वेतन लिपिक, एक संविदा लिपिक को सौपना, जिसका मूल विभाग शिक्षा विभाग नहीं अपितु जिला पंचायत रायगढ़, एवं वेतन आहरण अधिकारी कलेक्टर रायगढ़ द्वारा संचालित होता है समझ से परे है।यदि इसके द्वारा रिश्वत और भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो इस पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी किस पर होगा? और कसावट कैसे लाया जा सकता है? यह सवाल पैदा करता है इस संविदा कर्मचारी को इतना संवेदन प्रभार क्यों दिया गया है?
अगर शिकायत सही है तो जिस प्रकार फोन पे जैसे प्रदर्शित प्लेटफार्म पर 1000 रूपये रिश्वत लेना, तो पीठ पीछे और नगद को तो छाती ठोक के लिया जा रहा होगा?
सवाल यह भी है कि क्या किसी कर्मचारी का वेतन रुकने की, वेतन कटौती की, वेतन पूर्ण रोकने का, वेतन वृद्धि रोकने का समस्त प्रक्रिया को अपनाया गया है? या फिर आंख मूंद कर प्रताड़ना के उद्देश्य से केवल कटौती किया गया है? यह जांच का विषय बन रहा है।
महिला शिक्षक एवं शिक्षक संगठन के प्रमुख का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के वेतन कटौती करना सोची समझी साजिश तथा विधिक ज्ञान की कमी को प्रदर्शित करता है! आहरण समवितरण अधिकार नियम का उल्लंघन है, कोषालय नियम का उल्लंघन है! दोषी पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।अब देखना लाज़मी होगा कि शासन प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है।

- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

