पति को कुत्ता बनाकर महिला ने स्टेशन और बाजार में घुमाया, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान….
ब्रासीलिया। ब्राजील में एक महिला ने अपने पति को ‘कुत्ता’ बनाकर ट्रेन स्टेशन पर घुमाया इस घटना का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस महिला का नाम लौना काजकी और उसके पति का नाम आर्थर ओ उर्सो बताया जा रहा है। लौना ने अपने पति को कुत्ते की पोशाक पहनाई और उनके गले में पट्टा बांधकर उन्हें भीड़ से भरे स्टेशन पर ले गईं। इस कपल का दावा है कि इस तरह से कुत्ता बनकर सार्वजनिक स्थान पर जाने से सेक्स की इच्छा बढ़ती है।
इस कपड़े में जाकर कपल ने अपनी कामेच्छा को बढ़ाने का प्रयास किया। पूरा कपड़ा चमड़े का बना था और उसमें चेन भी लगी हुई थी। इस दौरान स्टेशन पर कपल ने फोटोशूट भी कराया। एक फोटो में पति आर्थर के गले में चेन से बना पट्टा बांधका उन्हें खींचती हुई नजर रही हैं। इस कपल की अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग आश्चर्य में आ गए। फोटो में दिख रहा है कि किस तरह से लोग उन्हें घूर रहे हैं।
ऑर्थर ने कहा, ‘लोग कास्ट्यूम को देखकर आश्चर्य में आ गए। कई लोगों ने हमें प्रताड़ित भी किया।’ इस कपल की कामेच्छा स्टेशन तक नहीं रुकी। वे अन्य सार्वजनिक स्थानों तक गए। इसमें बाजार और बेकरी शामिल हैं। एक तस्वीर में ऑर्थर सैंडल पहनाते हुए दिख रहे हैं। ऑर्थर ने दावा किया कि यह एक तरह से अलग तरह का रोमांच है। बता दें कि इससे पहले भी पति को कुत्ता बनाने की घटनाएं दुनिया के अन्य देशों में हो चुकी हैं।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
