छत्तीसगढ़:शराब के नशे में धुत पुलिस आरक्षक ने की मारपीट, तो एसपी ने ऐसे सिखाया सबक…



छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगाव शहर के लालबाग थाना अंतर्गत डायल 112 में पदस्थ पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने पुलिस कर्मियों से ही शराब के नशे में जमकर मारपीट की.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. जिला अस्पताल में मुलाइजा (मेडिकल) के लिए महेंद्र साहू को ले जाया गया था, जहां उसने प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
एसपी ने जारी की नोटिफिकेशन
क्या है पुलिस आरक्षक के मारपीट का पूरा मामला?
ड्यूटी के दौरान पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने डायल 112 में पदस्थ चालक से मारपीट की. आरक्षक सिविल कपड़े में पहुंचा था. डायल 112 के ड्राइवर को संबंधित क्षेत्र से अन्य क्षेत्र में जाने को कहा, जिसका चालक ने विरोध किया. उसके बाद उसने चालक की जमकर पिटाई कर दी. चालक ने इसकी शिकायत लालबाग थाने में की. लालबाग में शिकायत दर्ज करने के बाद शराब के नशे में धुत पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू को पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.
एसपी ने लिया एक्शन
जिला अस्पताल परिसर में पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद एसपी मोहित गर्ग ने आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है

- छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, नए दाखिले पर लगाई रोक, शिक्षा सचिव से मांगा शपथपत्र…. - July 12, 2025
- अब घर बैठे इलाज पाएंगे पशु, टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते ही पहुंचेगी वेटनरी टीम…. - July 12, 2025
- छत्तीसगढ़:प्राचार्यों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग.. सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स तो नपेंगे संस्था प्रमुख, वेतन भी रुकेगा.. - July 12, 2025