साले साहब मुर्गा खिलाओ’. इनकार किया तो जीजा ने निकाला धारदार हथियार फिर साले की पत्नी को ही काट डाला…

n669204976175039962662926fd85d0477e0ae91dc2c4a150563657e41aadf4eabf11e7199398e8daaaba0d.jpg

दरअसल ये पूरा मामला झारखंड के गुमला जिले घाघरा थाना क्षेत्र के गुटवा जोकारी का है। यहां तीजवा लोहरा अपनी ससुराल पहुंचा था। शराब के नशे में धुत जीजा तीजवा लोहरा को बारिश के दौरान साले साहब से मुर्गा बनाने की डिमांड की।

इसके बाद जीजा जी ने अपने साले साहब समद लोहरा की पत्नी सलमा लोहराइन के सामने फरमाइश कर दी की 200 रुपए दो मुझे मुर्गा खाना है। बहनोई तीजवा लोहरा की डिमांड सुन उसके साले समद लोहरा की पत्नी ने कहा कि उसके पास इस वक्त पैसे नहीं है, जब उसके पति बाजार से घर लौटेंगे तो वह पैसे दे देगी।

शराब के नशे में धुत जीजा तीजवा लोहरा को यह बात इस कदर खटकी की गुस्से में आकर घर में रखी टांगी उठाई और महज 200 रुपए के लिए अपने ही साले की पत्नी पर वार कर दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा वहां से फरार हो गया। वहीं ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका का पति समद लोहरा घर पहुंचा और उसने देखा कि उसकी पत्नी मृत पड़ी हुई है। उसे धारदार हथियार टांगी से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घाघरा थाना की पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Recent Posts