थाना प्रभारी ने प्रेरणास्पद नागरिकों को किया सम्मानित, कोटवारों को किया जागरूक…
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा आज थाना क्षेत्र के उन नागरिकों को प्रशस्ति पत्र व छाता भेंट कर सम्मानित किया गया, जो चिकित्सा, स्वच्छता, पंचायत, आपातकालीन सेवा एवं ग्राम सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक कार्य कर समाज के लिए प्रेरणा बने हैं। बरसात के पहले सम्मानित नागरिकों को छाता प्रदान कर उन्हें सम्मान स्वरूप सहयोग भी दिया गया।
इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में थाना परिसर में ग्राम कोटवारों एवं सम्मानित नागरिकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना प्रभारी ने साइबर अपराध, यातायात नियम, पॉक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना निषेध कानून तथा महिलाओं व बच्चों पर बढ़ते अपराधों की जानकारी देते हुए उनसे बचाव के उपाय साझा किए। उन्होंने सभी को इन विषयों पर जागरूक रहने और अपने परिजनों व गांववासियों को भी सतर्क करने की अपील की। कोटवारों को विशेष निर्देश देते हुए कहा गया कि वे गांवों में किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिक्री या अन्य अनैतिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी गांवों में महिला समिति गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसे लेकर कोटवारों से कहा गया कि वे महिलाओं को इस दिशा में संगठित करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर सम्मान पाने वालों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रीति वंदना केरकेट्टा, दशमतिया कुजूर, नगर पंचायत कर्मचारी सूरज मलिक और पवन राम, डॉयल 112 (धरमजयगढ़ राइनो) स्टाफ आरक्षक जयप्रकाश टोप्पो, ERV चालक अमित भगत , ग्राम कोटवार राशि दास और कीर्तन दास शामिल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ थाना धरमजयगढ़ का पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा।
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
