छत्तीसगढ़:बीयर के बोतल से जवानों को मारने की साजिश.. जवानों ने बरामद किया नक्सलियों के ‘मौत का सामान’…

n66211148017458362287269f2564f29603a7dee64b1841ed2b7f228734ac3f172f6a94b47bd803de7e5e78.jpg

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान जारी है। सुरक्षाबल इस ऑपरेशन में लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं। कर्रेगुट्टा के जंगलों में चल रहे इस ऑपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है और उन्हें बड़ा धक्का देने में सुरक्षाबल सफल हुए हैं।

इस अभियान में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और ग्रेहाउंड फोर्स के हजारों जवान तैनात हैं। ऑपरेशन की निगरानी के लिए ड्रोन और सैटेलाइट से मदद ली जा रही है जिससे पहाड़ी इलाकों में चल रहे इस अभियान की पूरी जानकारी सुरक्षाबलों तक पहुंचाई जा रही है। जिसमें जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन के दौरान बीयर बम सहित अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन इलाके में लगातार जारी है और जवानों ने जंगल के भीतर छुपे हुए विस्फोटकों को बड़ी सतर्कता से ढूंढ निकाला। इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने जमीन खोदकर और भी बमों को बरामद किया जिससे क्षेत्र में संभावित खतरे को टाला गया।

ऑपरेशन के पहले दिन ही सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है जब 5 नक्सली मारे गए। इसके अलावा जवानों ने जंगल में बीयर बम बरामद किया और जमीन खोद कर और भी बमों को जब्त किया। इस ऑपरेशन के दौरान जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें उनके साहसिक कार्य दिखाई दे रहा है। यह ऑपरेशन तेलंगाना की सीमा से लगे उसूर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में चल रहा है जहां नक्सली सक्रिय हैं। 6 दिनों से जारी इस ऑपरेशन ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीतिक सफलता हासिल की है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह अभियान आगे और भी प्रभावी रहेगा।

Recent Posts