आईपीएस आकाश मघरिया के जन्म दिवस पर अस्पताल में मित्रों ने किया फल वितरण…जन्मदिवस का यह कार्यक्रम आज के युवा पीढ़ी को करेगा प्रेरित…सारंगढ़ के सहयोग के लिए मगरिया सदैव रहते हैं तत्पर जिलेवासियों ने दी बधाई…

सारंगढ़/ रियासत और सियासत की नगरी रही सारंगढ़ जहां विरासत काल से लेकर अब तक इस नगर ने अपनी एक अलग पहचान अविभाजित मध्यप्रदेश में भी दिखाई है। इसी कड़ी में जहां पूर्व में सारंगढ़ नगर में जन्म लेने वाले शख्सियत मध्यप्रदेश शासन में मुख्यमंत्री, कैबिनेट, मंत्री, प्रमुख सचिव, आई ए एस, आई पी एस, आई एफ एस रहते नगर का मान बढ़ाया तो वहीं अब सारंगढ़ माटी के सपूत नगर के बड़ेमठ पारा निवासी मोहन दत्त जी मघरिया आयुर्वेद चिकित्सक के यहां 14 अप्रैल को जन्म लेने वाले आकाश मघरिया किसी परिचय के मोहताज नहीं है महज एक साधारण से आयुर्वेद चिकित्सक परिवार में 14 अप्रैल को जन्म लेने वाले आकाश जिन्होंने अपनी मेहनत व खुद के बलबूते बचपन से ही मेधावी छात्र रहने के साथ ही सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहे। जिन्होंने सन 2009 में आई पी एस का एक्जाम किल्यर कर बतौर पुलिस अधिकारी आई पी एस में इनका चयन पश्चिम बंगाल में बतौर आई पी एस के रूप में हुई जहां सेवा देते हुए अब लगभग सोलह वर्ष हो गए जहां ए एस पी से शुरुआत कर एस पी वर्तमान में डी आई जी के पद पर पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में अपनी सेवा दे रहे हैं व आज भी अपनी जन्मभूमि के प्रति कुछ अलग करने की चाह रखने के साथ ही सारंगढ़ नगर वासियों के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। सारंगढ़ नगर के इस युवा आई पी एस का चौदह अप्रैल को जन्म दिवस के अवसर पर उनके सहपाठियों ने हमेशा की तरह मिलाकर ने कार्य करते हुए सारंगढ़ शासकीय अस्पताल में मरीज से मिलकर उन्हें फल वितरण किया और मरीज का हाल जाना उन्होंने आकाश मगरिया की जिक्र करते हुए उनके बारे में जानकारी दी उनके शाह पार्टियों ने बताया किया जन्म दिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम महज मरीजों को फल वितरण करने तक सीमित नहीं है इस कार्यक्रम के माध्यम से आज के युवा पीढ़ी को हमारे युवा साथी आकाश मगरिया की तरह कड़ी मेहनत कर एक बड़े मुकाम में पहुंचने की दिशा में बड़ी पहल होगी। सारंगढ़ के माटी पुत्र आकाश मघरिया को उनके जन्मदिन पर बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सारंगढ़ नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई कुमार बानी, अंकित केशरवानी, आशीष अग्रवाल, मोन्टी केजरीवाल, कुलदीप पटेल अधिवक्ता रामगोपाल साहू राईस मिलर, मनीष अग्रवाल, अभीषेक केसरवानी, रिंकु बानी ने बधाई दी।
- छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाला मामला, NCC कैंप में छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए किया गया मजबूर, 8 के खिलाफ मामला दर्ज… - April 27, 2025
- छत्तीसगढ़:सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को पहाड़ों में मिली विशाल गुफा, 100 घंटे से चल रहा अभियान… - April 27, 2025
- छत्तीसगढ़:18 वर्षीय छात्र की पीठ पर मारी गोली, मौके पर ही मौत, 12वीं बोर्ड की दी थी परीक्षा… - April 27, 2025