आईपीएल सट्टा पर सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही…मोबाईल एवं नगदी सहित जुमला रकम 21540 रुपये जप्त…

IMG-20250410-WA0002.jpg

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा आईपीएल सट्टा पर कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा आईपीएल सट्टा के विरुद्ध अप0क्रं0- 153/2025 धारा- 6,7 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 दर्ज कर कार्यवाही की गई।प्रकरण में दिनांक 08.04.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि मुडा तालाब के पास एक व्यक्ति पंजाब एवं चेन्नाई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये पैसा का दांव लगाकर आनलाईन सटटा खिलया जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल मुडा तालाब के पास पहुंच कर आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलाते एक व्यक्ति क़ो पकड़े, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम (1) रमन निषाद पिता राजकुमार निषाद निवासी फुलझरिया पारा सारंगढ़ के कब्जे से एक नग वीओ टी-10 मोबाईल कीमती- 21,000 रू0 एवं नगदी रकम 1540 रू0 जुमला- 22540 रू0 जप्त किया गया तथा आईपीएल क्रिकेट सट्टा अपने साथी कैलाश देवांगन के साथ खिलाना बताया जिस पर दोनों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई |
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-16 सोनसाय यादव, आरक्षक ओमचंद साहु, ज्वाला बंजारे, अमित खुटें एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Recent Posts