जय जय श्री राम के नारों से गुंजा सरिया..रामनवमी पर निकली विशाल जुलुस..सरिया पुलिस की मुस्तैदी से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ महापर्व..

IMG-20250407-WA0015.jpg

सारंगढ़: सरिया में रामनवमी को लेकर सुबह से लेकर देर रात तक थाना प्रभारी टीकाराम खटकर सहित पुरी पुलिस टीम मुस्तैद रही। रैली के दौरान सरिया पुलिस की पूरी टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही. रामनवमी की सुरक्षा को लेकर एसपी पुष्कर शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को शांति बहाल करने कर सख्त निर्देश दिया था जिस पर सरिया पुलिस पुरी तरह सफल रही। जुलूस निकलने से लेकर जुलूस के वापसी तक पुलिस हर कदम पर मुस्तैद दिखी, नतीजा महापर्व रामनवमी हर तरह से शांतिपूर्ण रहा।

अलर्ट पर रही खटकर की टीम –

रामनवमी के अवसर पर सरिया पुलिस ने यह ठान लिया था कि किसी भी असामाजिक तत्व को उनके मंसूबे में कामयाब नही होने देगी. यही वजह है कि सरिया में सुरक्षा को जिला थाना प्रभारी खुद वाहन पर सवार होकर पूरे शहर की निगरानी करते नजर आए. सुरक्षा को लेकर गंभीर श्री खटकर शोभायात्रा की निगरानी मे स्वयं उपस्थित रहे।

सरिया मे गूंजे जय जय श्री राम के नारे –

सरिया के अटल चौक मे सैकड़ों राम भक्तो का जमावड़ा, जय जय श्री राम कर नारों से गगन गुंजायमान रहा, तत्पश्चात शांतिपूर्ण तरीके से जुलुस निकाला गया, रामभक्तो की प्रत्येक सुविधा का ध्यान जन प्रतिनिधियों द्वारा रखा गया, वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों और रामनवमी समिति ने पुलिस प्रशासन की सराहना की।

हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई. सभी थानों में क्यूआरटी भी तैनात थी. पीसीआर, टाईगर पुलिस और बीट पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया था. बाइक दस्ता भी गली मोहल्ला में भ्रमणशील रही.

सुरक्षा को लेकर तीन आइपीएस, 12 डीएसपी, 50 से अधिक इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन सिन्हा लगातार अलग-अलग इलाकों में घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते रहे और सिटी कंट्रोल रूम सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों से भी संपर्क में रहे. दोपहर के बाद से पुलिस के टेट्रा वायरलेस लगातार घनघनाती रही. हर चौक चौराहों और शोभा यात्रा के साथ तैनात पुलिस पदाधिकारी टेट्रा कंट्रोल को सूचनाएं देते रहे.

जुलूस के साथ पुलिस बल तैनात

जुलूस के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए हर जुलूस के साथ पुलिस की टीम तैनात थी. जुलूस के आगे और पीछे पुलिस बल लगातार निगरानी करती नजर आई.

नंबरिंग कर निर्धारित रूटों से ही भेजी गई शोभायात्रा

इस दैरान शहर से निकली सभी शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंची, जबकि ग्रामीण इलाकों में निर्धारित रूटों से निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंची. सभी अखाड़ेधारियों को पुलिस की ओर से लाइसेंस के साथ आईकार्ड भी निर्गत किया गया था.

Recent Posts