छत्तीसगढ़:होटल में देह व्यापार, 6 आरोपी गिरफ्तार…

n6585279911743553615992fcc561d7569f29add522bd2283c0ff7349ecf253b168d1e1907ea37fe8c54626.jpg

महासमुंद जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सरायपाली के जय पैलेश होटल में सेक्स रैकेट चलाने और युवती से छेड़छाड़ मामले में सरायपाली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा कि यहां रायपुर से युवतियों व महिलाओं को बुलाया जाता था। पकड़े गए आरोपियों में जयप्रकाश पटेल, भोपाल सिंह, चंदन कुमार, हरदीप सिंह, होटल संचालक अंकित पटेल और संतोष दास शामिल हैं. एएसपी प्रतिभा पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, होटल संचालक सेक्स रैकेट चलाने का काम कर रहा था। इसके लिए बाकायदा राजधानी रायपुर से युवतियों व महिलाओं को बुलाया जाता था. एएसपी ने बताया, रायपुर से सरायपाली के जय पैलेश होटल आई एक महिला के साथ 4 लोगों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद होटल में सेक्स रैकेट का भंडा फूटा. सरायपाली पुलिस ने छेड़छाड़ के 4 आरोपी और देह व्यापार चलाने वाले 02 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महासमुंद जिले के सरायपाली में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने जय पैलेश होटल में छापेमारी कर देह व्यापार से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह रैकेट लंबे समय से संचालित किया जा रहा था, जिसमें रायपुर से युवतियों और महिलाओं को बुलाकर होटल में अवैध धंधा किया जाता था।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को इस गुप्त कारोबार की जानकारी तब मिली जब रायपुर से आई एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। महिला के अनुसार, होटल में रुके चार व्यक्तियों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। जब पुलिस ने इस मामले की गहन जांच की, तो होटल के भीतर एक संगठित सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।

गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?

इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक अंकित पटेल समेत जयप्रकाश पटेल, भोपाल सिंह, चंदन कुमार, हरदीप सिंह और संतोष दास को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इनमें से चार आरोपी छेड़छाड़ के दोषी हैं, जबकि दो आरोपी देह व्यापार संचालित कर रहे थे।

सेक्स रैकेट का तरीका

एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि यह रैकेट बड़े संगठित तरीके से संचालित किया जा रहा था। रायपुर से युवतियों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर होटल में लाया जाता था, जहां उन्हें ग्राहकों के पास भेजा जाता था। यह गुप्त धंधा होटल के कमरों में चल रहा था, जिससे किसी को शक न हो।

पुलिस की कार्रवाई

सरायपाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनके खिलाफ छेड़छाड़, अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने और देह व्यापार से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और आगे भी कई और गिरफ्तारियां संभव हैं। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऐसे अवैध धंधों के चलते क्षेत्र की छवि खराब हो रही है। पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस तरह के अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज को इस गंदे कारोबार से बचाया जा सके। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट से जुड़े और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसमें किन-किन बड़े लोगों की संलिप्तता हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Recent Posts