पीएम ने किया बरमकेला के पीएम श्रीस्कूल का ऑनलाइन शुभारंभ…

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 मार्च 2025/देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के उपस्थिति में रविवार को न्यायधानी बिलासपुर में प्रदेश में संचालित कुल 130 पीएमश्री विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला नोडल समग्र शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार चौहान द्वारा बरमकेला पीएमश्री विद्यालय में आनलाइन के माध्यम से सभी स्टाफ व स्टूडेंट्स जुड़े हुए थे और विधिवत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जो की एक समय अत्यंत ही पिछड़ा था अब शिक्षा के साथ-साथ सभी अन्य क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है इसी कड़ी में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है और छत्तीसगढ़ में 130 पीएमश्री स्कूल का उद्घाटन किया गया ।छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी पीएमश्री स्कूल ऑनलाइन के माध्यम से इस अवसर में साक्षी बने।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

