जिला पंचायत सारंगढ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 12 सदस्यों ने शपथ ली..वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संपत अग्रवाल बसना विधायक प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए…

सारंगढ बिलाईगढ़/जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा जिला पंचायत स्थापना और प्रथम कार्यकाल के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संपत अग्रवाल विधायक बसना के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रथम सम्मिलन के कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय नायक और निर्वाचित अन्य 12 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जिला के मुताबिक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ विकास नहीं कर पाया है। अभी कलेक्टर कार्यालय का संयुक्त भवन, एसपी कार्यालय सहित अन्य जिला स्तरीय कार्य बाकी है, जिसे पक्ष और विपक्ष के सभी नागरिकों पदाधिकारियों और प्रशासन को मिलकर काम करना है। इससे निश्चित ही विकास होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, शमशेर सिंह, जवाहर नायक, गुरपाल सिंह भल्ला, ज्योति पटेल, जगन्नाथ पाणिग्राही, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे सहित पक्ष विपक्ष के सदस्य, निर्वाचित सदस्यों के परिजन, पत्रकारगण उपस्थित थे।

- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

