छत्तीसगढ़ के इस जिले में मूसलाधार बारिश, साथ ही जमकर गिरे ओले…

CG-Weather-Update.jpg

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है, यहां पर आज झमाझम बारिश हुई और जमकर ओले भी गिरे। जशपुर जिले के तपकरा, कांसाबेल, कुनकुरी में मूसलाधार बारिश देखी गई है। अचानक बेमौसम हुई बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया, इसके साथ ही गर्म हो रहा जिले का तापमान भी एकाएक गिर गया है।

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम स्थिर बना रहा। यहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव दर्ज नहीं किया गया। हालांकि, आने वाले दिनों में हल्की बारिश और तापमान में हल्की गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। आज ही यह कहा गया था कि राज्य के पूर्वी जिलों में 20 से 22 फरवरी के बीच एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राजधानी रायपुर में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जाहिर की गई है।

तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव के संकेत
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा। इसके बाद, न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Recent Posts