छत्तीसगढ़:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर अलग अलग जगहों से 450 से अधिक पेटी शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार….
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए दूसरे राज्य से शराब लाया जा रहा है, इसपर पुलिस कार्रवाई के जरिए शिंकजा भी कस रही है. इस बीच दुर्ग जिले के डांडेसरा में शराब का जखीरा मिला है.
वहीं पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 466 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
डांडेसरा में 361 पेटी शराब जब्त
ग्राम डांडेसरा में पुलिस ने पंचायत चुनाव में खपाने के लिए धान के खेतों के बीच छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब की जब्ती की है. पुलिस ने देर रात करीब 3 बजे पुलिस ने छापेमारी कर 361 पेटी शराब बरामद की है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में से एक धनराज निषाद डांडेसरा और दूसरा विजय निषाद नगपुरा का निवासी है. बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में शराब को रघु यादव के खेत में छिपाकर रखा गया था, जहां धान की फसल लगी हुई थी. फ़िलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
अन्य जगहों से भी अवैध शराब बरामद
मोहन नगर थाना क्षेत्र: कृषि उपज मंडी से 80 पेटी शराब एक माजदा वाहन में लोड की गई थी. वाहन चालक को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया.
नगपुरा: वासुदेव चन्द्राकर बाड़ी से 25 पेटी गोवा शराब बरामद की गई, जिसमें भिलाई-3 निवासी महेंद्र चन्द्राकर को गिरफ्तार किया गया.
चुनाव में खपाने की आशंका
भारी मात्रा में अवैध शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी थी. जब्त की गई शराब की बोतलों पर किसी प्रकार की पैकेजिंग जानकारी नहीं थी, लेकिन 80 पेटी में मध्यप्रदेश और 361 पेटी रॉयल ब्लू शराब में गोवा का पता लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से मंगाई गई थी और इसके सप्लायर कौन है.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
दुर्ग जिले के एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस की सख्त निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई, जिससे शराब की यह बड़ी खेप जब्त की जा सकी. चुनावी माहौल में पुलिस की यह कार्रवाई प्रशासन की सतर्कता का परिणाम मानी जा रही है. पिछले 5 दिनों में जिले में लगभग एक हजार पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
मुख्य आरोपी पंकज निषाद और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
