छत्तीसगढ़ में पुस्तक घोटाला : संलिप्त 5 DEO और कर्मचारियों को नोटिस जारी, DPI ने जवाब नहीं देने पर दी एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी….
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुस्तक घोटाला मामले की जांच पूरी होने के बाद अब लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) एक्शन के मूड में है. घोटाले की जांच रिपोर्ट में संलिप्त पाए गए राजनांदगांव, सूरजपुर, धमतरी, जशपुर के जिले के शिक्षा अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
साथ ही सभी से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है.
जारी नोटिस के मुताबिक, लोक शिक्षण संचालनालय ने सूरजपुर डीईओ राम ललित पटेल, राजनांदगांव तत्कालीन प्रभारी डीईओ अभय कुमार जायसवाल, जशपुर डीईओ प्रमोद कुमार भटनागर, राजनांदगांव तत्कालीन प्रभारी डीईओ आदित्य खरे( वर्तमान सहायक संचालक डीईओ कार्यालय राजनांदगांव) , धमतरी डीईओ टीआर जगदल्ले, सरोज खलखो सहायक संचालक कार्यालय जशपुर और अन्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस जारी हुआ है. इन सभी को नोटिस में कहा गया है सात दिन के अंदर जवाब नहीं देने पर एकतरफ़ा कार्रवाई की जाएगी.
जानिए क्या है मामला
बता दें कि रायपुर के सिलियारी स्थित पेपर मिल के कबाड़ में लाखों किताबें मिली थी. इनमें सरकार की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों में बांटी जाने वाली किताबें भी शामिल थी. सभी किताबें इसी सत्र की थी. इस मामले का उजागर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने किया था. इस मामले को लेकर उपाध्याय ने फैक्ट्री के सामने धरना देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार ने किताबें खरीदीं और बिना बांटे ही बेच दीं. मामले में सियासत तेज होने के बाद सरकार ने अपर मुख्य सचिव रेणुपिल्ले को जांच की जिम्मेदारी दी थी. जांच करने के बाद रेणु पिल्ले ने 1045 पेज की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. जिसके बाद अब कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
