‘दो दोस्त पत्नी के साथ बनाते हैं संबंध…पति दुबई में बैठकर देखता है वीडियो…हो चुकी हूं प्रेग्नेंट’ महिला की दास्तां सुनकर पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन…

भारत में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है और पति-पत्नी के रिश्ते को भी बेहद पवित्र माना जाता है। लेकिन बीते कुछ सालों से समाज एक ऐसी धारा में चल रही है कि रिश्तों की मर्यादा खत्म होते जा रही है, जिसके चलते तलाक और घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने वाला ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल, यहां रहने वाली 35 साल की महिला ने अपने पति पर दोस्तों के साथ रेप करवाने का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि उसके साथ पिछले तीन से पति के दोस्त रेप कर रहे हैं। महिला की मानें तो उसका पति दुबई में रहता है, लेकिन वह एक महीने की गर्भवती है।
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति अपने दोस्तों से पैसे लेकर मेरा रेप करवाते हैं। उन्होंने अपने दो दोस्तों से मेरा रेप करवाते हैं। वहीं, जब पत्नी ने अपने पति से ऐसी हरकत का विरोध किया तो उसने तलाक देने की धमकी देते हुए चुप रहने की बात कही। यहीं नहीं दोनों आरोपी महिला के साथ रेप का वीडियो रिकॉर्ड करते, फिर उसे पति के पास भेज देते। पति भी सऊदी अरब में बड़ी मौज के साथ इन वीडियो को देखता।
रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने 2010 में बुलंदशहर के व्यक्ति से शादी की थी और दंपति के चार बच्चे हैं। पीड़िता का पति सऊदी अरब में ऑटोमोबाइल मैकेनिक का काम करता है और साल में एक या दो बार घर आता है। महिला ने बताया कि तीन साल पहले जब वह घर आया था, तो उसने अपने दो दोस्तों को उसके साथ बलात्कार करने दिया था। महिला के पति के सऊदी में काम पर वापस लौटने के बाद भी यह हरकतें होती रहीं।
महिला ने कहा, ‘मेरा रेप का वीडिय अपने फोन पर दुबई में बैठकर देखता। मैं अपने बच्चों की खातिर चुप रही। क्योंकि वो तलाक देने की धमकी देता था।’ पीड़िता के भाई ने बताया कि उसे दो हफ्ते पहले मामले की जानकारी मिली। उसकी बहन से सबकुछ अकेले सहा और किसी को नहीं बताया। उसकी पति हाल ही में घर आया था और दोनों के बीच बहस हुई थी। जिसके बाद उसके पति के खिलाफ थाने में शिकायत कराने की हिम्मत जुटाई।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025