पेट्रोल डीजल 3 रुपए हुआ महंगा, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी 80 रुपए की बढ़ोतरी, महीने की शुरुआत में ही बड़ा झटका…
दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। भारत में जहां आज कामर्शियल गैसे सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं।
भारत में कार्मशियल गैस सिलेंडर के दामों में 18.50 रुपए की गई है। इसी के साथ ही देश की राजधानी में अब कामर्शियल उपभोक्ताओं को रिफलिंग के वक्त 1818.50 रुपए देना होगा। अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 3.29 रुपए और 3.72 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। माह के पहले दिन ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ाई महंगाई की जूझ रही जनता के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं।
Petrol Diesel Latest Rate Today वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तेल की वैश्विक कीमतों के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 3.29 रुपए और 3.72 रुपए की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 248 रुपए से बढ़कर 252 रुपए 10 पैसे हो गई है। वहीं डीजल की कीमत हाई स्पीड 258 रुपए 43 पैसे हो गई है। सरकार की अपने आदेश में कहा है कि यह आदेश पूरे देश के लागू होगा।
गैस सिलेंडर के दामों में भी बंपर बढ़ोतरी
बता दें कि तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने शनिवार को दिसंबर के लिए पूरे पाकिस्तान में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत में वृद्धि की घोषणा की। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार ओजीआरए की एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ओजीआरए ने एलपीजी की कीमत में 1.32 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिससे नई कीमत 254.30 पाकिस्तानी रुपए हो गई है। 11.8 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 3,079 पाकिस्तानी रुपए होगी। नवंबर में इसी सिलेंडर की कीमत 2,999.47 पाकिस्तानी रुपए थी, जो 79.53 पाकिस्तानी रुपए के ऊपरी समायोजन को दर्शाती है।
- छत्तीसगढ़:प्रशासन ने ढाई करोड़ का धान किया जब्त… - January 16, 2025
- गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचे युवक ने ली वायग्रा, फिर हुआ कुछ ऐसा की उड़े प्रेमिका के होश… - January 16, 2025
- छत्तीसगढ़:18 जनवरी को लगेगी अचार संहिता?.. एक दिन पहले निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक.. - January 16, 2025