छत्तीसगढ़ सरकार की सराहनीय पहल; महिलाओं को मिलेंगे 25000 रुपये, वित्तमंत्री की नई योजना…



छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय की सरकार प्रदेश के विकास के लिए राज्य की महिलाओं को भी आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय का कहना कि किसी भी प्रदेश और देश का विकास महिलाओं के सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है।
इसलिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में साय सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें महतारी वंधन योजना शामिल है, अब इसमें एक योजना जुड़ गई है। दरअसल, राज्य में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को भी लॉन्च कर दिया गया है।
महतारी शक्ति ऋण योजना’ शुरू
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को अपने निवास कार्यालय से लॉन्च को किया है। इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए इस योजना शुरुआत की गई है। यह योजना राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर को बनाना है।
25 हजार रुपये का लोन
इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपये तक का लोन बिना किसी औपचारिकता के दिया जाएगा। इस योजना के जरिए महिलाओं को न सिर्फ वित्तीय सहायता देगी, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के जरिए अपने परिवार और समाज के लिए एक मजबूत आधार बनने का मौका भी देगी। राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरोरा ने बताया कि जिन बहनों का महतारी वंदन योजना के तहत खाता ग्रामीण बैंक में है, जिसमें महतारी वंदन योजना की राशि जमा होती है, उन्हें की इस योजना का लाभ मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, नए दाखिले पर लगाई रोक, शिक्षा सचिव से मांगा शपथपत्र…. - July 12, 2025
- अब घर बैठे इलाज पाएंगे पशु, टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते ही पहुंचेगी वेटनरी टीम…. - July 12, 2025
- छत्तीसगढ़:प्राचार्यों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग.. सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स तो नपेंगे संस्था प्रमुख, वेतन भी रुकेगा.. - July 12, 2025