“डांस पे चांस ” ग्राम फर्सवानी मे डांस प्रतियोगिता आज… ईनामों की बौछार, प्रतिभागी जल्द कराएँ रजिस्ट्रेशन..

IMG-20241011-WA0017.jpg

सारंगढ़ : सारंगढ़ अंचल मे सांस्कृतिक ग्राम के रूप मे पहचान बना रहे ग्राम फर्सवानी मे दुर्गा महित्स्व के उपलक्ष्य मे विगत कई वर्षो से सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप मे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष 2024 मे भी 11 अक्टूबर को यह प्रतियोगिता आयोजित होंगी जिसमे प्रतिभागियों के लिए 05 कैटेगरी मे इनाम रखा गया है.
पुरस्कार –

प्रथम – 16000
द्वितीय – 11000
तृतीय – 7100
चतुर्थ – 5100
पंचम – 3100 और छठवा 2100 रखा गया है.
प्रवेश शुल्क की दो कैटेगरी होंगी एकल हेतु मात्र 100₹ और सामूहिक प्रतिभागियों का 150₹..
कलाकार अपना पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड स्वयं लाएं.
प्रतिभागियों को समय का उचित ध्यान रखना होगा, विवाद की स्थिति मे ग्राम पंचायत का निर्णय सर्वमान्य होगा..
अन्य बाकी नियम प्रतियोगिता स्थल पर बताया जाएगा..

आप निम्न नंबरों पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैँ – 7000169240,..8927000171.., 9131339718,..6261511875

Recent Posts