सारंगढ़ : सियान सदन में जन्मदिन के अवसर पर फल वितरण..

IMG-20241011-WA0022.jpg

सारंगढ़ । छगशासन समाज कल्याण विभाग रायपुर से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा संचालित सियानसदन कूधरी व दिव्यांगजन विशेष स्कूल, छात्रावास सारंगढ़ में विक्रम निराला निवासी लेंधरा छोटे नें अपने पुरे परिवार के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखा सोच रखते हुए सियान सदन में वृद्ध जन एवं दिव्यांगजन, छोटे बच्चों के साथ अपना जन्मदिन पर फल, कॉपी पेन वितरण कर एवं खाना खिलाकर उनके साथ जन्मदिन की केक काट कर बहुत ही ख़ुशी से अपना समय बिताया और अपना जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सभी के साथ फोटो खिचवाकर यादगार दिन को कैमरा में कैद किया। जन्म दिन के उत्सव पर, जपं सदस्य नरेश चौहान, शंभू पटेल , फागुलाल जोल्हे, मिथुन यादव, रविशंकर लहरे, उपस्थित थे।

Recent Posts