नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के ये कर्मचारी? 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे…

1909-BLD-STRIKE-NF5-1024x683

 

बालोद जिले के दो नगरपालिका और छ: नगर पंचायत में नगरीय निकाय के परमानेन्ट कर्मचारी एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं। इसके चलते निकायों में साफ सफाई, नल जल योजना सभी काम प्रभावित हो गए हैं।

इन कर्मचारियों की मांग है कि निकाय में प्रति माह वेतन भुगतान एक तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से हो। प्लेसमेंट कर्मचारियों का ठेका पद्धति बन्द कर उन्हें निकाय से वेतन दिया जाए। साथ ही जो पुराने कर्मचारी हैं उन्हें नियमित किया जाए। निकाय में कार्यरत कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत संभाग स्तर पर परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति मिले। वहीं निकाय के कर्मचारियों को छठवां-सातवां वेतमान एरियर्स की राशि भुगतान की जाए।

Recent Posts