झोला छाप डॉक्टर की करतूत, बच्ची को दिया गलत इंजेक्शन, पूरे शरीर की झुलस गई चमड़ी…
झोला छाप डॉक्टर की करतूत, बच्ची को दिया गलत इंजेक्शन, पूरे शरीर की झुलस गई चमड़ी…
नगर में झोला छाप डॉक्टर के इलाज के बाद नाबालिग लड़की के पूरे शरीर मे इंफेक्शन फैलने का मामला सामने आया है. बच्ची की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने हाथ खड़े कर लिए और दूसरे हॉस्पिटल शिफ्ट करवा दिया.
अब परिजन पिछले 1 हफ्ते से बच्ची के इलाज के लिए एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भटक रहे हैं.
झोला छाप डॉक्टर ने बच्ची को दिया गलत इंजेक्शन
दरअसल, गरियाबंद नगर के पारागांव की रहने वाली 13 वर्षीय शकुंतला की तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर बलराम राजपूत के पास इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्ची को कोई इंजेक्शन लगा दिया. वहीं इंजेक्शन लगने के कुछ घंटे बाद ही बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और उसके पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया और देखते ही देखते उसकी पूरी बॉडी की चमड़ी झुलस गई.
बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर ने उसे नवापारा के संजीवनी हॉस्पिटल भेज दिया, लेकिन वहां इलाज के दौरान दो दिन में 20 हजार रुपये खर्च हो गए. वहीं तंगी हालत होने के कारण परिजन पीड़ित को गरियाबंद के जिला अस्पताल में ले आए, लेकिन यहां इलाज नहीं हुआ, जिसके बाद परिजन इलाज के लिए सोमेश्वर हॉस्पिटल गरियाबंद लेकर आया, जहां उसका इलाज जारी है.
झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही से लड़की के बॉडी में फैला इंफेक्शन
सोमेश्वर हॉस्पिटल के डॉक्टर के.के. गजभिये ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्ची को हमारे यहां इलाज के लिए लाया गया. बच्ची की मेडिकल हिस्ट्री देख के पता चला है कि पारागांव के किसी डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्ची को इंजेक्शन लगा दिया था. उसके दूसरे दिन से बच्ची की तबियत बिगड़ी है और उसकी बॉडी के पूरे स्किन झुलस गई. मुंह मे भी छाले पड़ने के चलते उसका मुंह नहीं खुल रहा है और वो कुछ खा भी नहीं पा रही है. डॉक्टर के.के. ने आगे बताया कि अभी बच्ची का इलाज किया जा रहा है. पहले से हालात में थोड़ी सुधार है.
दो दिन में बन गया 20 हजार का बिल
बच्ची के माता-पिता ने बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद से उसकी पूरी स्किन से चमड़ी निकलने लगी थी तो पारागांव के डॉक्टर ने नवापारा के संजीवनी अस्पताल भेज दिया था.10 हजार रुपये इधर उधर से मांग कर गए थे, लेकिन दो ही दिन में वहां 20 हजार का बिल बन गया. बाकी पैसे फिर उधार मांग कर हॉस्पिटल में जमा किये और गरियाबंद वापस आकर जिला अस्पताल ले गए तो उन्होंने दूसरे हॉस्पिटल ले जाने को कहा, जिसके बाद सोमेश्वर हॉस्पिटल में अब इलाज करवा रहे हैं.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
