सरपंच – सचिव मिलकर डकार गये गोमाता का चारा… ग्राम पंचायत में बनी गोशाला में पशु आहार घोटाले का मामला सामने..

सरपंच – सचिव मिलकर डकार गये गोमाता का चारा…
ग्राम पंचायत में बनी गोशाला में पशु आहार घोटाले का मामला सामने..
रायसेन के सिलवानी जनपद पंचायत के साइईखेडा ग्राम पंचायत में बनी गोशाला में पशु आहार घोटाले का मामला सामने आया है। यहां पट साल 2022 में बनी गोशाला को गौ संवर्धन बोर्ड द्वारा मदद दी जाती है।
हट तीन महीने में बोर्ड से पशु आहार और पैसे आते है, लेकिन पशु आहाट गोशाला न जाकर सरपंच शेलेन्द्र रघु के घट रखा जाता था और बीते दो दिन पहले सटपंच के खेत में दफन पशु आहार मिला था। हालांकि प्रशासन की मिली भगत से उसे टातों रात पानी में बहा दिया गया जो बचा है उसकी जांच की जा टही है।
पशुआहार के पैसे में फर्जीवाड़ा
साईखेड़ा ग्राम पंचायत गोशाला मैं हुए पशु आहार घोटाले के मामले में बड़ा फर्जीवाडा आने के बाद सरपंच की कार्यशेली पट सवाल खड़े कर दिए है। पहला सवाल तो यही कि आखिर सरपंच अपने घर पर पशु आहार क्यों रखवाता था | दूसरा ये कि साछ 2023 से बंद रही गोशाला का कैसे 15 लाख 93 हजार रूपए सरपंच ने निकाल लिए। हालांकि इन सबकी जांच के लिए एसडीएम सीईओ अपने अपने स्तर लगे हुए हैं। आरोप तो ये लग रहे है कि सचिव से लेकर जिला पंचायत तक इस मामले में लिप्त नजर आ रहे है।
सटपंच सचिव एक दूसरे पट लगा रहे आरोप
सिलवानी तहसील के साइखेडा में सरपंच के खेत पट मिले पशु आहार के मामले गांव के सटपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने सचिव हनुमंत टघुवंशी पट गंभीर आटोप लगाए हैं। वहीं सचिव ने भी मीडिया से कहा है कि सरपंच द्वारा दवाब डालकर 15 लाख 93 हजार रूपए की राशि निकालने की बात की जा रही थी।
उसने सरपंच की एक बात न सुनी तो सटपंच ने जिला पंचायत प्रशासन के ट्वारा सचिव का वित्तीय अधिकार समाप्त करवा दिया और नए सचिव को पंचायत का वित्तीय अधिकार दे दिया और इसके बाद भ्रष्टाचार का खेल शठ हो गया।


- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

