भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रनों के विशाल अंतर से हराया, सीरिज मे बनाई 2-1 से बढ़त…
भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ फिफ्टी लगाने से चूक गए, उन्होंने 49 रन की पारी खेली. वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी 36 रन बनाकर टीम इंडिया को 182 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचने में मदद की. लक्ष्य का पीछा करने आई जिम्बाब्वे इस बार भी खराब शुरुआत के बाद उबर नहीं पाई.
मेजबान जिम्बाब्वे के सामने 183 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन टीम की शुरुआत इतनी खराब रही कि 39 रन के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. अभी तक बढ़िया फॉर्म में चल रहे वेसली मधेवेरे इस बार मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान सिकंदर रजा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्हें अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन मैच का रुख मोड़ देने वाली पारी नहीं खेल सके. रजा 16 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए.
मायर्स और मडांडे की दिलेरी
जिम्बाब्वे एक समय 39 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था, लेकिन यहां से क्लाइव मडांडे और डियोन मायर्स ने मिलकर जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. दोनों ने विशेष रूप से अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे को टारगेट किया. ये दोनों मिलकर 7 ओवर में 39 रन पर 5 विकेट से टीम का स्कोर 15 ओवर में इतने ही विकेट पर 110 रन तक ले आए थे. मगर इसके बाद जिम्बाब्वे डेथ ओवरों में फिर से लड़खड़ाने लगी. मडांडे ने 26 गेंद में 37 और मायर्स ने अपने टी20 करियर की पहली फिफ्टी लगाई. मायर्स 49 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर सके.
खलील अहमद ने पलटा मैच
आखिरी 5 ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रन बनाने थे. जिस तरह से मायर्स और मडांडे बैटिंग कर रहे थे, उस हिसाब से आसानी से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. मगर 16वें ओवर में खलील अहमद ने सिर्फ 2 रन दिए, जिससे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर दबाव आ गया. बाकी कसर 18वें ओवर में आवेश खान ने पूरी कर दी, जिनके इस ओवर में केवल 6 रन आए, जिससे भारत की जीत तय हो गई थी. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट वॉशिंग्टन सुंदर ने लिए, जिन्होंने आपे 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट चटकाए. आवेश खान ने 2 और खलील अहमद ने भी एक विकेट झटका.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
