शिक्षा दुनिया की सबसे शक्तिशाली उपकरण है – प्रिंसिपल चौहान फर्सवानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशोत्सव..

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ में गर्मी छुट्टियां खत्म होने के बाद बुधवार 26 जून से स्कूलों में नए सत्र की शुरूआत हुई। शास.हायर सेकंडरी स्कूल फर्सवानी मे के पहले दिन स्कूलों में प्राचार्य और शिक्षकों और घणमान्य नागरिकों ने छात्र छात्रओं को तिलक लगाकर स्वागत किया,स्कूल पहुंचे बच्चों को किताबों का वितरण भी किया गया।


शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चे उत्साहित नजर आए। उक्त कार्यक्रम मे पधारे ग्रामीण गणमान्य नागरिक चंद्रकिशोर सारथी एवं पत्रकार जगन्नाथ बैरागी ने सभी बच्चों और नव प्रवेशी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने एवं फर्सवानी स्कूल और अपने अभिभावकों के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने की बात कही एवं बच्चो को इस नवीन सत्र की बधाइयां दी..
शिक्षा दुनिया की सबसे शक्तिशाली उपकरण है – प्रिंसिपल चौहान
छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रिंसिपल श्री सुरेश चौहान ने कहा शिक्षा एक शक्तिशाली उपकरण है जिसका उपयोग दुनिया को बदलने के लिए किया जा सकता है। शिक्षा जीवन के प्रकाश को प्रसारित करने और जिस माहौल में हम रहते हैं, उसमें इसकी चमक फैलाने का एक साधन है। अतः इस नए सत्र मे सभी बच्व्हे विधायलीन नियमों का पालन करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से पढ़ाई करें।
उक्त कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि चंद्रकिशोर सारथी, पत्रकार जगन्नाथ बैरागी, धोबी बरिहा, लक्ष्मण पटेल के अलावा विद्यालय के प्राचार्य एस.एस चौहान,वरिष्ठ व्याख्याता एच के बंजारे, आर के प्रधान,जी एल पटेल, ममता आदित्य, एल पटेल, एस बी नायक, सिदार सर, राठिया सर,एवम् समस्त स्टॉफ के साथ विद्यालय के छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।





- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

