सारंगढ़ मे पटवारियों के बाद अब लाम बंद होने की तैयारी में लिपिक संघ…

IMG-20240621-WA0341.jpg

सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गी शासकीय कर्मचारी संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष कमल कांत स्वर्णकार , संरक्षक रंगीलाल देवांगन , लीलाधर अजगल्ले, हरिशंकर ड़डसेना , लक्ष्मी नारायण यादव , फूल बिहारी पटेल, प्रदीप गुप्ता ,महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा भतपहरे, पूर्णिमा देवांगन , मीडिया प्रभारी छबिलाल चौहान , सचिव नान्ही बाबू कास्यकार , मनोज कुमार चौधरी , दिव्यकेतन यादव की उपस्थिति में शिक्षा विभाग के पीड़ित लिपिक चंद्रशेखर ठाकुर विषय को लेकर एक रणनीति तैयार की गई है ।रणनीति के तहत प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ से जिला अध्यक्ष कमलकांत द्वारा चर्चा की गई , स्पष्ट शब्दों में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि – हम आपके साथ हैं। इससे अब जाहिर हो रहा है कि छग लिपिक वर्गीय शा. कर्मचारी संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भी लाम बंद होने की तैयारी में है । मामला चंद्रशेखर ठाकुर के निलंबन को लेकर है । पटवारी निलंबन की समस्या तो अभी सलझ भी नहीं पाई है , ऐसी स्थिति में लिपिक वर्गीय संघ का लाम बंद होना जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लिए बेहद घातक सिद्ध होगा । सूत्रों की माने तो मामला शिक्षा विभाग का है जिला शिक्षा अधिकारी बिना जांच पड़ताल किये कार्यालय के लिपि चंद्रशेखर ठाकुर को निलंबित कर दिए है । जिसे लेकर छग लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ लाम बंद हो रहे हैं ।

Recent Posts