मुख्य अतिथि संपत अग्रवाल का महेंद्र अग्रवाल परिवार ने किया आत्मीय स्वागत…

Screenshot_20240621_184713_Gallery.jpg

सारंगढ़ : कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ के परिसर में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बसना विधायक संपत अग्रवाल का गुरूवार समध्य मे सारंगढ़ आगमन हुआ। आगमन पर पुलिस एवं प्रशासन की उपस्थिति रही। विश्व हिंफु परिषद के अध्यक्ष एवं सारंगढ़ के प्रमुख समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल परिवार ने विधायक संपत अग्रवाल जा तिलक एवं पुष्पाहार एवं आरती से भव्य स्वागत किया, रात्रि विश्राम भोजन एवं सुबह जलपान तक सज्री अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल के निवास मे रुके तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के अन्यसार मुख्य अतिथि के रूप मे कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ योगा समारोह में शामिल हुए, जहाँ मुख्य अतिथि का स्वागत पौधों के गुलदस्ता देकर किया गया।

Recent Posts