बाइक में महुवा शराब की तस्करी करते पकड़ाये युवक..90 लीटर अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल जप्त….

IMG-20211003-WA0112.jpg

जगन्नाथ बैरागी..

डभर। थाना प्रभारी श्री टण्डन एवं टीम की मुस्तैदी से डभरा क्षेत्र में तस्करों के हालत पस्त नज़र आ रहे हैं। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शसंजय महादेवा एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन पर थाना उभरा क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही करने का दिशा निर्देश के तारतम्य मे आज दिनांक
03/10/2021 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम चारपारा में दो लडके मोटर सायकल में अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर आवास प्लाट डभरा मे बिक्री करने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर आवास प्लाट डभरा मे रेड कार्यवाही किया| जहां एक मोटर सायकल पैशन प्लस प्रो क्र. सी.जी. 12 जी 2387 मे दो लडके आवास प्लाट डभरा में खैदीमुडा तालाब के पास मोटर
सायकल से बोरा उतारते मिले।

जिनका पुरा नाम पता पुछने पर अपना रमेश कुमार महिलांगे पिता पुनीराम महिलांगे उम्र 28 वर्ष एवं अशोक भारती पिता शारीलाल भारती उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी चारपारा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से क्रमशः 15-15 लीटर क्षमता वाली कुल 06 नग प्लास्टिक के
डिब्बा में जुमला 90 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 18000रू. एवं मोटर सायकल पैशन प्लस प्रो कीमती 15000रू. को जप्त कर दोनो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तारस्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन, उनि. गोपाल सतपथी, सउनि एस.एन. मिश्रा, आर. दीपेन्द्र मधुकर, वेश कुमार जाटवर, अनिल अजगल्ले, सुरेश बघेल, मार्शल कुरे,महासिह सिदार,श्याम कुमार शांते का विशेष योगदान रहा।

Recent Posts