सारंगढ़: तुम मुझे जहां भी अकेले मिलो जान से मार दूंगा.!.एक ग्रामीण पर कर चुका है जानलेवा हमला…पत्नी है गांव की मुखिया…

जगन्नाथ बैरागीरायगढ़। सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला गाँव चंदाई इन दिनों सुर्खियों में हैं,आपको बता दें यह पंचायत कोई अच्छे कामो को लेकर सुर्खियों में नही हैं,बल्कि सरपंच पति की दबंगाई के कारण सुर्खियों में हैं,सरपंच पति हृदय मनहर के दबंगाई और मनमानी से लगभग सभी लोग परेशान हैं, लोगो को जान से मारने की धमकी देना मारपीट करना ये सब सरपंच पति के लिए आम बात हो गया है, कुछ महीने पूर्व गाँव में ही रहने वाले संभु साहू को चुनावी रंजिस के कारण डंडे से सर पर वार कर दिया था, जिससे पीड़ित संभु साहू को सर पर काफी गंभीर चोटे आई थी,वही दबंग सरपंच पति ने एक बार फिर अपनी दादागिरी दिखाते हुए गाँव में रहने वाले दिब्यांग पावाराम बघेल को जान से मारने की धमकी दी हैं, पीड़ित पवाराम बघेल ने बताया की बुधवार की शाम वो और उसका छोटा भाई अपने घर के दरवाजे के पास बैठे थे, तभी सरपंच पति हृदय मनहर स्कार्पियो से वंहा पहुंचा और और उसे गंदी गंदी गालीयाँ देने लगा और कहने लगा तुम जंहा भी मुझे अकेले मिलोगे मै तुम्हे जान से मार दूंगा कह कर धमकी देने लगा,
सरपंच पति के धमकी के बाद पावाराम बघेल पूरी तरह से डर गया जिसके बाद उसने मामले की जानकारी गाँव के लोगो को दी और सारंगढ़ थाना पहुँच कर हृदय मनहर के खिलाफ लिखीत शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं, हृदय मनहर के खिलाफ इससे पहले भी कई शिकायते हो चुकी हैं, लेकिन उचित कार्यवाही नही होने के कारण सरपंच पति की दबंगई और गुंडागर्दी बढ़ते ही जा रही हैं।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

