रायगढ़: बाल संदर्भ शिविर में 116 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण..
रायगढ। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज स्थानीय जंजघर, रायगढ़ में बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। बाल संदर्भ शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा 116 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाई वितरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में जेएसपीएल का भी विशेष सहयोग रहा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में शासकीय एवं निजी शिशु रोग विशेषज्ञों की सेवाएं ली जा रही है। जिले में अब तक कुल 115 शिविर आयोजित किए जा चुके है। जिसमें 3 हजार से अधिक बच्चे लाभान्वित हो चुके है। इसी कड़ी में आज शहरी क्षेत्र के जंजघर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के माध्यम से कुपोषित शिशुओं को आवश्यक दवाई प्रदाय की गई। डॉक्टरों द्वारा शिशुओं के अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। शिविर में जिला चिकित्सालय रायगढ़ एवं जिंदल फोर्टिस हास्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्वेता कोम्मा, डायटिशियन पूजा पाण्डेय, डॉ.सुमीत गुप्ता, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी नितेन रंजन बेहरा, चेतना पटेल, नेहा अग्रवाल, दीपा सिंह, रेखा सोनी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
