गणेश पंडाल में थाली सजाने वाले बच्चों को सरपँच गजपति डनसेना ने किया ईनाम देकर प्रोत्साहित…

IMG-20210929-WA0015.jpg

जगन्नाथ बैरागीरायगढ़। बच्चों को प्रोत्साहित करने एवं गणेश स्थापना में थाली सजावट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 15 छात्रों को सरपँच गजपति डनसेना ने केड बोर्ड(डप्टी) और पेन देकर उत्साह वर्धन किया।
ज्ञात हो कि सरपँच गजपति डनसेना हमेशा बच्चों को उत्साहवर्धन करते आ रहे हैं,जो भी जरूरतमंद बच्चे उनके समक्ष अपनी समस्या लेकर जाते हैं, यथा संभव उसका निवारण हमेशा से करते आ रहे हैं। इसलिए सरपँच गजपति चौहान हमेशा बच्चों के मध्य लोकप्रिय रहे हैं। अन्य पँचायत के मुखियाओं को भी सरपँच गजपति डनसेना से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Recent Posts