सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द वापस मिलेंगे पैसे! रिफंड पोर्टल पर आई ये बड़ी खबर, जानकर झूम उठेंगे लोग..
नई दिल्ली। सहारा समूह में करोड़ों निवेशकों के पैसे अटके हुए हैं। सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत के बाद भी कई निवेशकों को उनके पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। इस बीच, सरकार ने सभी परेशान निवेशकों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने सहारा के सभी निवेशकों को एक बार फिर से भरोसा दिलाया है कि उनकी एक-एक पाई लौटाई जाएगी। पहले सभी निवेशकों को सिर्फ 10-10 हजार रुपये का रिफंड मिल रहा था।
अब सहारा समूह के पात्र निवेशक रिफंड पोर्टल के जरिए 19,999 रुपये तक के रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं। इस संबंध में रिफंड पोर्टल पर एक अपडेट जारी किया गया है। इस खबर में उन आवेदकों के लिए जानकारी है, जिन्हें अप्लाई करने के बाद भी रिफंड नहीं मिल पाया है।
सहारा रिफंड पोर्टल पर दिए गए अपडेट में कहा गया है- वैसे डिपॉजिटर्स के ध्यानार्थ, जिन्हें आवेदन में किसी कमी या पेमेंट फेल्योर के बारे में बताया गया है। कृपया बताई गई कमी के हिसाब से कदम उठाएं और रिसबमिशन पोर्टल पर अप्लाई करें। हम अभी 19,999 रुपये तक के रिसबमिशन को एक्सेप्ट कर रहे हैं। अन्य पात्र दावां के लिए तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। रिसबमिशन के दावों को 45 कामकाजी दिनों के भीतर प्रोसेस किया जाएगा।
रिफंड क्लेम करने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत
सहारा में इन्वेस्टमेंट का मेंबरशिप नंबर
डिपॉजिट अकाउंट नंबर
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
डिपॉजिटर पासबुक
रकम 50 हजार से ज्यादा होने पर पैनकार्ड
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
