राम मंदिर के लिए निकाली जा रही अक्षत कलश यात्रा पर हुआ पथराव, लगानी पड़ी धारा 144…

मध्य प्रदेश के शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान विवाद होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. अक्षत कलश यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद जमकर पथराव किया गया है.
हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर ने तीन इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण है. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इस घटना के बाद अब शाजापुर के कलेक्टर रिजु बाफना का बयान सामने आया है. रिजु बाफना ने बताया कि शहर में पूरी तरह से शांति है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा पर पथराव के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और घटना में शामिल लोगों के घरों पर बुलडोजर एक्शन की मांग करने लगे. इस दौरान लोगों को समर्थन देने के लिए बीजेपी विधायक अरुण भीमावत भी वहां पहुंच और लोगों को भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के घरों को तोड़ा जाएगा.
गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जगह जगह अक्षत कलश यात्रा निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को शाजापुर में लोग अक्षत कलश यात्रा निकाल रहे थे तो एक मस्जिद के पास लोगों ने यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया. इसी दौरान यात्रा पर पथराव होने की बात सामने आई है.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

