चंद्रकांत साहू व गुणसागर साहू बने साहू युवा प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी..युवाओं को लगातार जोड़ रहे हैं साहू समाज…

Screenshot_2021-09-20-08-38-01-76_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

रायगढ़।

सारंगढ़ में साहू युवा प्रकोष्ठ के पदनियुक्ति का कार्यक्रम 19 सितम्बर 2021 को साहू समाज के पदाधिकारियों के तत्वाधान में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के प्रति सक्रियता एवं समर्पण को लेकर युवा पत्रकार चंद्रकांत साहू व गुणसागर साहू (ABVP नगर मंत्री) को साहू युवा प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। छत्तीसगढ़ साहू युवा प्रकोष्ठ लगातार
युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है..।

सामाजिक समरसता को बल प्रदान कर समाज को मजबूत बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ साहू युवा प्रकोष्ठ लगातार सक्रिय होती जा रही है।

Recent Posts