रायगढ़: हादसे की डगर में फिर बड़ा हादसा,ट्रेलर ने स्कूटी सवार युवा भाजपा नेता को कुचला, हेलमेट भी नहीं बचा सकी जान…

IMG-20231221-WA0006.jpg

रायगढ़, हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा नेशनल हाईवे में ट्रेलर की गिरफ्त में आने से स्कूटी सवार युवा भाजपा नेता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक हेलमेट पहना था, फिर भी जिंदगी नहीं बच पाई। यह दुखद प्रसंग पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। सूत्रों के मुताबिक घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 15 निवासी महेंद्र पंडा स्क्रीन प्रिंटिंग काम करता है। महेंद्र का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक पंडा अपने दादाजी की तरह पूजा पाठ करता था। यही नहीं, महेंद्र भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल का मंडल संयोजक भी था। धार्मिक आयोजनों में बेहद सक्रिय अभिषेक बुधवार सुबह लगभग 10 बजे घर से स्कूटी लेकर काम से रायगढ़ जाने के लिए निकला।
उसने सुरक्षा के लिहाज से बकायदा हेलमेट भी पहन रखा था। आमतौर पर अभिषेक जब भी भाजपा के कार्यक्रम या निजी काम पड़ता तो वह दुपहिया वाहन लेकर घरघोड़ा के तमनार रोड से जिला मुख्यालय की तरफ जाता था, मगर इस बार वह कोटरीमाल-सामारुमा से बंजारी होते रायगढ़ जाने रवाना हुआ। इस दौरान बंजारी मन्दिर के समीप तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट के सामने अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार के ट्रेलर (क्रमांक – सीजी 10 बीजे 3678) की चपेट में वह आ गया।
हैरत की बात यह है कि स्कूटी समेत हाईवा में गिरने वाला अभिषेक हेलमेट लगाया था, फिर भी ट्रेलर के नीचे आने से उसका सिर क्षत-विक्षत होते ही मौके पर उसका तड़पता शरीर शांत हो गया। एनएच में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह मौके पर पहुंचे तो अभिषेक को एम्बुलेंस से घरघोड़ा के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने भी प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करते हुए आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण कायम किया है।

Recent Posts