रायगढ़: आंगनबाड़ी में रिक्त सहायिका पद के लिए 3 जनवरी तक मंगाये गये आवेदन…

aanganbadi_kendra.jpg

रायगढ़, एकीकृत बाल विकास परियोजना मुकडेगा, जिला-रायगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 3 जनवरी 2024 तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदिका नियत तिथि तक सीधे/पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुकडेगा में आवेदन कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। सहायिका पद के लिए आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष निर्धारित है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं तथा सहायिका पद के लिए 8 वीं शासन द्वारा निर्धारित है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मुकडेगा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में परियोजना मुकडेगा से 11 पद सहायिका के बंधनपारा होर्रोगुडा, दर्रापारा मुकडेगा, संजयपुर गमेकेला 2, सिदारपारा केकराझरिया, महकुलपारा किलकिला, फिटिंगपारा किलकिला, बनपारा किलकिला, रूनियाखार कोंडकेल, सतनामी पारा कटकलिया, डीपापारा पोर्टेबिरनी के लिए आवेदन मंगाये गये है।

Recent Posts