रायगढ़: आंगनबाड़ी में रिक्त सहायिका पद के लिए 3 जनवरी तक मंगाये गये आवेदन…

रायगढ़, एकीकृत बाल विकास परियोजना मुकडेगा, जिला-रायगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 3 जनवरी 2024 तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदिका नियत तिथि तक सीधे/पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुकडेगा में आवेदन कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। सहायिका पद के लिए आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष निर्धारित है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं तथा सहायिका पद के लिए 8 वीं शासन द्वारा निर्धारित है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मुकडेगा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में परियोजना मुकडेगा से 11 पद सहायिका के बंधनपारा होर्रोगुडा, दर्रापारा मुकडेगा, संजयपुर गमेकेला 2, सिदारपारा केकराझरिया, महकुलपारा किलकिला, फिटिंगपारा किलकिला, बनपारा किलकिला, रूनियाखार कोंडकेल, सतनामी पारा कटकलिया, डीपापारा पोर्टेबिरनी के लिए आवेदन मंगाये गये है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

