पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा मुनाफे पर मुनाफा, देखते ही देखते डबल हो जाएंगे पैसे…

n564807254170243485682366a15f3efee46715868cff7beaa0ef2bfeef6dd46d9ad9932edbf9a281b6a5cd.jpg

बीते कोरोना काल ने सिखाया है कि आने वाले समय के लिए सेविंग अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. संकट के समय में सेविंग्स ही हमें मुश्किलों से निकाल सकती है. इसीलिए लोग अक्सर विभिन्न सेविंग स्कीमों में निवेश करते हैं.

ये स्कीमें आपको बैंक बैलेंस को मजबूत करने में मदद करती हैं और सही स्कीम में निवेश करने से आपको अच्छे रिटर्न भी मिलते हैं. सरकारी स्कीमें सुरक्षित होती हैं और आपको हमेशा सुविधा प्रदान करती हैं. आज हम पोस्ट ऑफिस की मासिक आय स्कीम (MIS) के बारे में बात करेंगे, जिसमें निवेश करने से हर महीने निश्चित राशि प्राप्त होती है.

यहां मिलेगा तगड़ा प्रॉफिट

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय स्कीम (MIS) से आपको एक स्थिर ब्याज मिलता है. इस स्कीम में एक बार फिक्सड राशि निवेश करके हर महीने ब्याज के रूप में नियमित आय प्राप्त की जा सकती है. जनवरी-मार्च 2023 के लिए ब्याज दर 7.1 प्रतिशत तय की गई है, लेकिन यह सरकारी निर्धारित ब्याज दरों पर आधारित होती है. इस स्कीम में निवेश की गई राशि को 5 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद निकाला जा सकता है या फिर नये निवेश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण 2023 में घोषणा की है कि इस स्कीम में मैक्सिमम निवेश लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपये कर दी जाएगी. फिलहाल, डाकघर पहले की निवेश लिमिट पर कार्य कर रहा है.

ऐसे होगी महीने की कमाई

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में नई निवेश लिमिट से ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये का निवेश करना संभव होगा. यहां 15 लाख रुपये के निवेश पर लगभग 9,000 रुपये (8,875 रुपये) की मासिक आय प्राप्त की जा सकती है. यह इनकम सभी ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स के बीच बराबरी में बांटी जाएगी. ब्याज का भुगतान अकाउंट खोलने के महीने की तारीख से एक महीने के बाद होगा. सिंगल अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये के निवेश पर मासिक ब्याज इनकम करीब 5,325 रुपये होगी, जबकि ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये के निवेश पर 8,875 रुपये की मासिक ब्याज इनकम हो सकती है.

Recent Posts