लव मैरिज का हुआ दुखद पति: शराबी पति की हरकतों से त्रस्त 21 वर्षीय युवति ने लगाई फांसी….

28_06_2021-woman_suicide_125561.jpg

रायगढ़, । कहा जाता है पति पत्नी जीवन रूपी गाडी के दो पहिया होते हैँ, खट्टे मीठे अनुभव के साथ जिंदगी बितानी होती है, लेकिन अगर कोई एक भी नासमझ निकले तो जिंदगी तबाह होना लाज़मी है।

तज़ा मामला रायगढ़ से है जहाँ लव मैरिज के 3 साल में पेंटर पति और ब्यूटीशियन पत्नी के बीच इस कदर फासले हुए कि दूधमुंहे बच्चे को सास-ससुर के पास छोडक़र महिला ने बन्द कमरे में फांसी लगा ली। यह दुखद प्रसंग शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने बताया कि सांगीतराई की डीपापारा में रहने वाली संध्या यादव (21 वर्ष) और टीवी टावर बड़े अतरमुड़ा निवासी सुमित यादव के बीच प्रेम प्रसंग होने पर दोनों ने 2919 में लव मैरिज की थी। संध्या एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी तो सुमित पेंटिंग करता था। विवाहोपरांत, संध्या ने एक बच्चे को जन्म दिया जो अभी दो साल का है। सुमित को शराब पीने का शौक था, जो संध्या को पसंद नहीं था क्योंकि वह अपनी कमाई इसी में उड़ा देता था। यही कारण है कि घरेलू खर्च उठाने पर संध्या और सुमित के बीच अक्सर विवाद होता था। गुस्सैल मिजाज का सुमित अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था।
बीते मंगलवार सुबह सुमित पेंटिंग काम करने निकला तो संध्या का मन हताश था। दोपहर में संध्या अपने बच्चे को घर के पास रहने वाले सास-ससुर के पास छोडक़र लौटी और कमरे को भीतर से बन्द करते हुए एसबेस्टस सीट में लगे लोहे की पाईप में दुपट्टे से फांसी लगा ली। इधर काफी देर होने के बाद भी बच्चे के लेने के लिए संध्या के नहीं आने पर ससुर जब उसके घर गया तो दरवाजे को भीतर से बन्द पाया। काफी खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी संध्या का कोई जवाब नहीं मिलने पर ससुर ने जब खिडक़ी से भीतर झांका तो अपनी बहू को फांसी पर लटकते देख उसके होश उड़ गए।
बदहवास ससुर ने चिल्लाकर मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी देते हुए सुमित को बुलवाया तो घटना की सूचना थाने में दी गई। पुलिस ने बन्द कमरे में फंदे पर झूलती संध्या की लाश को जिला चिकित्सालय भेजते हुए पोस्टमार्टम करवाया। माना जा रहा है कि पति से विवाद होने पर नवब्याहता ने खुदकुशी की है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है।

Recent Posts