रायगढ़: पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, एक युवक और पांच युवतियों को किया गिरफ्तार…

जिले की खरसिया पुलिस ने ग्राम तेलिकोट इलाके के एक सूने घर में पांच युवतियों के साथ एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है।
मामला देह व्यापार से जुड़ा होने पर पुलिस ने धारा 151 के तहत युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में युवक श्याम कुमार वर्मा जहां पुरानी बस्ती खरसिया का रहने वाला है, तो वहीं युवतियां जशपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ क्षेत्र की निवासी हैं। पीटा एक्ट नहीं होने की वजह से पुलिस ने धारा 151 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
पुलिस को मिली थी देह व्यापार की सूचना
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलीकोट इलाके के सूने मकान में युवक युवतियां संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने रेड की तो मकान में युवतियों और युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने सभी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवतियां जशपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर क्षेत्र की रहने वाली है और कुछ दिनों से इसी मकान में रह रही थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

