सारंगढ़ बिलाईगढ़: ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन ठगी ! शेयर मार्केट मे पैसा दोगुना करने का दिया झांसा, चार किस्तों में ठगे 52000 रुपए…

scam-770x433.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा थाना अंतर्गत में एक आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। वर्तमान में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा के साथ ये ठगी की वारदात हुई है। शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने के नाम पर पंकज चंद्रा दो दिन में फोन पे और बार कोड के जरिए 52 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया।

दरअसल, सरसींवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पंकज चंद्रा (47 साल) सरसींवा मे कृषि सेवा केन्द्र का दुकान संचालित करता है। बुधवार 22 नवंबर को पकंज को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने खुद को ट्रेडिंग कम्पनी में कार्यरत और अपना नाम पदमलोचन पटेल अघरिया पारा छोटे हरदी निवासी बताया।

विश्वास दिलाने ठग ने भेजा अपना आधार कार्ड

इतना ही नहीं ठग ने पंकज को विश्वास दिलाने उसके फोन पर अपना आधार कार्ड भी भेजा। इसके बाद ठग ने ट्रेडिंग कम्पनी में काम करने का विश्वास दिलाते हुए पैसे को 20 का 40 यानी दोगुना करने का झांसा दिया। विश्वास में आकर पकंज ने 22 नवंबर को दो किस्तों में 20000 रुपए जिसमें पहली बार 8000 और दूसरी बार 12000 रुपये शिवनंदन महंत नाम के बार कोड मे भेजा।

चार किस्तों में जमा किए रुपए

दूसरी बार जितेश नाम का बार कोड और तीसरी बार कुमुद नाम का बार कोड सेण्ट्रल बैंक का भेजा। इसके बाद चौथी बार फोन पे नम्बर दिया गया जिसमें 23 नवंबर गुरुवार को 20000 रुपये जमा किए गए। ये सभी मनीष चंद्रा के नम्बर से फोन पे किया गया। इसके बाद उसी नम्बर पर 12000 रुपए और जमा किए। इसतरह से कुल 52000 रुपए फोन पे के जरिए पकंज द्वारा भेजे गए।

ठगी का हुआ एहसास

फोन पे से पैसे मिलने के बाद ठगी करने वाले आरोपी ने पकंज को 76000 एनईएफटी करने का एक मैसेज किया, लेकिन पकंज को कोई रुपए नहीं मिले। इसके बाद पकंज को उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ। इसके बाद पकंज ने सरसींवा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Recent Posts