सरकार की इस योजना के तहत किसानों को मिल रहे 36 हजार रुपए! ऐसे करें आवेदन…
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनता को राहत देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। ऐसे ही किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसकी मदद से किसान को काफी राहत मिलती है। इन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शामिल है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दे रही है। इस योजना में आवेदन करके किसान 60 की उम्र के बाद सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन का फायदा उठा सकते हैं।
अगर किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान पत्नी परिवार पेंशन के तौर पर 50 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त करने का हकदार होगी। इस योजना के तहत पारिवारिक पेंशन सिर्फ किसान और उसकी पत्नी को मिलती है। वृद्धावस्था के दौरान किसान आर्थिक तौर दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर आर्थिक मजबूती प्रदान करती है। आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए किसानों की उम्र 18 से लेकर 40 साल के बीच निर्धारित की गई है। इस योजना में किसान जिस उम्र में आवेदन करते हैं। उसी के आधार पर उनको 55 से लेकर 200 रुपये का निवेश इस योजना करना है। किसान की उम्र 60 हो जाने के बाद हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। इसके अलावा अगर लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है। इस स्थिति में उसकी पत्नी को हर महीने 1500 रुपये की पेंशन मिलेगी।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है। ऐसे में देश के छोटे और सीमांत किसानों को ही योजना के लिए पात्र माना गया है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खेत की खसरा खतौनी और बैंक खाते की पासबुक की जरूरत होगी।
जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
– सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद आप होमपेज पर जाकर लॉगिन करें।
– फिर आपको लॉगिन करने के लिए अपना फोन नंबर भरना होगा।
– अब आप जरूरी जानकारी दर्ज करें।
– फिर जनरेट OTP पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, जिसके बाद आपको खाली बॉक्स भरना होगा।
– फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
– अंत में आप पेज का प्रिंट निकाल लें।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
