मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल…
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आप अपनी किसी जिम्मेदारी को किसी पर ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है. कार्य क्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों से किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है. टीमवर्क के जरिए आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे. वैवाहिक जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जो लोग विदेशो से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. आप अपने कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और जिनके लिए आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी और परिवार में कोई ऐसी बात हो सकती है, जिससे आपका परिवार के किसी सदस्य से बेवजह का लड़ाई झगड़ा भी पनप सकता है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपके घर में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है. आपके हाथ कई काम एक साथ लग सकते हैं, जो आपकी खुशी का कारण बनेंगे. घर से दूर जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, वह अपने परिवार के सदस्यों से मेल मिलाप करने आ सकते हैं. आपको किसी नई योजना में धन लगाने से भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपका कोई काम बनते बनते रह सकता है, जिससे आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा. पार्टनरशिप में कोई काम करने से आपको नुकसान हो सकता है, लेकिन आप पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखें. कोई महत्वपूर्ण डिसीजन आप किसी बाहरी व्यक्ति की मदद से ना ले, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय में रहने वाला है. जीवनसाथी की सेहत के प्रति आपको सचेत रहना होगा और व्यापार कर रहे लोग अपने कामों में लापरवाही करने बचे ओर अपने समय का सदुपयोग करें, इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती हैं और आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा. आपको अपने परिजनो से नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। रचनात्मक कार्यों में आपकी पूरे रुचि रहेगी. विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिये कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको अपने आर्थिक मामलों में समझकर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है. आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, वह आपको नुकसान दे सकता है. बिजनेस में आज आप कुछ योजनाओं को लेकर प्लानिंग करेंगे, तभी आपकी वह योजनाएं पूरे हो सकेंगी. कार्यक्षेत्र में मेहनत रंग लाएगी और आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की और अग्रसर हो सकते हैं. आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. आपका राजनीति से जुड़ा कोई मसला सुलझ सकता है और आप किसी उलझन में रहने के कारण किसी डिसीजन को कल पर टाल सकते हैं, जो आपके लिए समस्या लेकर आएगा. आपका कोई रूपए पैसे से संबंधित मामला सुलझ सकता है. आपको अपने किसी मित्र से अपने मन की बात को लेकर बातचीत करनी होगी. आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता को लेकर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपको अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलना होगा और प्रेम जीवन जी रहे लोगों मे साथी से किसी बात के कारण मनमुटाव हो सकता है. आपको अपने भविष्य को लेकर कोई चिंता सता सकती है, इसलिए आप कोई निवेश संबंधी प्लान बना सकते हैं. आपके घर किसी अतिथि का आगमन अचानक से हो सकता है. नौकरी कर रहे लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. यदि आपके कामो में कुछ बाधा आ रही थी, तब वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर हो सकती हैं. आपको अपने तनाव को दूर करने के लिए अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी. संतान को नौकरी से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. परिवार में किसी छोटे-मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है. आप किसी नयी प्रॉपर्टी को खरीदने की आप योजना बना सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप अपने कामों को ध्यान रख कर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. यदि आपको किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहाना होगी और सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छी सफलता दिलाने वाला रहेगा. विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में यदि कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो उनके लिए वह अपने किसी मित्र से मदद ले सकते हैं. आप कार्यक्षेत्र में किसी आलोचक की आलोचना पर ध्यान ना दे, नहीं तो समस्या होगी. आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता सता सकती है. यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो उसमें अभी आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा.