शराब बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक…..

शराब बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक…..
शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस को बेलहर थाना के निमिया पंचायत के ललमटिया गांव के कुछ ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। 112 पर फोन करने बाद गांव पहुंची थाना पुलिस को तीन घंटे के बाद मुक्त किया गया।
इस दौरान पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। कहा जा रहा है कि एएसआई रामशंकर पर ईंट मारकर हमला किया गया। वैसे हमले की बात से स्थानीय पुलिस ने इनकार किया है।
ग्रामीणों ने किया पुलिस का घेराव
जानकारी मिली है कि मदन मराण्डी के घर शराब बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुचकर उसके घर से 60 लीटर शराब बरामद की। इससे उग्र होकर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस से शराब छीनकर फेंक दी।
इसके बाद कुल्हाड़ी आदि से लैश होकर पुलिस का घेराव कर बंधक बना लिया। पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर मारपीट भी की गई। हालांकि, पुलिस ने मारपीट की बात से इनकार किया है।
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025
- धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित…6 समिति प्रबंधक को नोटिस जारी.. - December 13, 2025

